हैरत में हैं हैरानियाँ हैं फेर वक्त का

हैरत में हैं हैरानियाँ हैं फेर वक्त का
परीशाँ हैं परेशानियाँ है फेर वक्त का

उम्मीद की उम्मीद नहीं फिर भी देखिये
बदगुमाँ हैं बदगुमानियाँ है फेर वक्त का

मोहताज थे जो एक गमगुसार को कभी
मेहरबाँ हैं मेहरबानियाँ है फेर वक्त का

दाव पेंच अक्लवालों के समझती हैं
नादाँ नहीं नादानियाँ है फेर वक्त का