तुम्हारी हमारी कहानी मुकम्मल


तुम्हारी हमारी कहानी मुकम्मल
कहे बिन हुई बेजुबानी मुकम्मल

पता ना चला आते जाते गली में
खर्च हो गई कब जवानी मुकम्मल

मजा मौसमों का जो लेने चले हम
रुत हो चुकी थी सुहानी मुकम्मल

किरदार किस्से के आधे अधूरे
न राजा मुकम्मल न रानी मुकम्मल

बर्दाश्त करने की आदत हमें है
गुजर जाता है सर से पानी मुकम्मल

तमन्ना यही है दोबारा मिलो तुम
हों बातें अधूरी पुरानी मुकम्मल

अदने बहुत हैं सलीके हमारे
हमारी मुसीबत सयानी मुकम्मल

तूफाँ के कद के बराबर नहीं है
राकि़म मेरी बादवानी मुकम्मल