सच से ज्यादा झूठ सही है

हर जानिब दस्तूर यही है
सच से ज्यादा झूठ सही है

वरना बैठी होती तितली
इन फूलों में कुछ तो कमी है

तुझको मुश्किल में देखेंगे
हमनें भी दुनिया देखी है

गफ्लत थी दस्तक की शायद
दरवाजे पर कोई नहीं है

डूब रही हैं आँखें क्योंकर
आईना है या कि नदी है

याद नहीं लेकिन कातिल की
सूरत मुंसिफ से मिलती है

नाकाबिल हैं आँखें राकिम
क्या असली है क्या नकली है

कई पुश्तें हुईं हम गाँव अपने घर नहीं लौटे

कमाने पुरखे जो निकले थे वो अक्सर नहीं लौटे
कई पुश्तें हुईं हम गाँव अपने घर नहीं लौटे

हुए पैवस्त इस दर्जा हमारी पीठ में गहरे
गिरेबाँ में कभी वापस तेरे खंजर नहीं लौटे

गरीबों के कटे पेटों पे आँखें हैं मुनाफे की
जो इनकी जद में आ जाये कभी बचकर नहीं लौटे

किया है अपने सर को सामने ये सोचकर हमनें
जो तूने फेंका है वो रायगां पत्थर नहीं लौटे

पहुँच आये हैं खेतों तक इमारत के घनें जंगल
मुखालिफ गाँव था फिर भी शहर मुडकर नहीं लौटे

वो जिसके वास्ते मंदिर गये मस्जिद गये राकि़म
वो दिल में रहता था हम ही कभी अंदर नहीं लौटे








मेरा फेंका हुआ पत्थर मेरे सर लौट आता है


गलत मंसूबा उम्मीदों से दीगर लौट आता है
मेरा फेंका हुआ पत्थर मेरे सर लौट आता है

बहुत अरमान हैं शायद तुम्हारे मिलने से उसको
बिना दस्तक दिये दर से वो अक्सर लौट आता है

निशानी है बड़े होने की रखना खुद को काबू में
हदों से अपनी टकराकर समन्दर लौट आता है


मुआफी का भरम मेरा यकायक टूट जाता है
अचानक जब मेरा कातिल पलटकर लौट आता है

फतह की भी तमन्ना है मगर मुश्किल ये है राकि़म
दिखे मुश्किल अगर कोई तो डरकर लौट आता है

तुम्हारी हमारी कहानी मुकम्मल


तुम्हारी हमारी कहानी मुकम्मल
कहे बिन हुई बेजुबानी मुकम्मल

पता ना चला आते जाते गली में
खर्च हो गई कब जवानी मुकम्मल

मजा मौसमों का जो लेने चले हम
रुत हो चुकी थी सुहानी मुकम्मल

किरदार किस्से के आधे अधूरे
न राजा मुकम्मल न रानी मुकम्मल

बर्दाश्त करने की आदत हमें है
गुजर जाता है सर से पानी मुकम्मल

तमन्ना यही है दोबारा मिलो तुम
हों बातें अधूरी पुरानी मुकम्मल

अदने बहुत हैं सलीके हमारे
हमारी मुसीबत सयानी मुकम्मल

तूफाँ के कद के बराबर नहीं है
राकि़म मेरी बादवानी मुकम्मल